12 को जिला स्तरीय सम्मान और स्नेह मिलन कार्यक्रम होगा:माली सैनी समाज ने शहर में पीले चावल बांटे कर दिया न्योता
12 को जिला स्तरीय सम्मान और स्नेह मिलन कार्यक्रम होगा:माली सैनी समाज ने शहर में पीले चावल बांटे कर दिया न्योता

उदयपुरवाटी : माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं, उदयपुरवाटी ब्लॉक मुख्यालय पर 12 अक्टूबर को जिला स्तरीय सम्मान और स्नेह मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इस आयोजन के लिए पीले बांटकर न्योता दिया गया।
बुधवार को सुभाष चंद्र बागड़ी के नेतृत्व में चुंगी नंबर तीन स्थित बालाजी मंदिर के नजदीक एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के गणमान्य लोगों को पीले चावल देकर समारोह में आमंत्रित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सैनी ने समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने बताया- इस सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधि, भामाशाह, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में झुंझुनूं जिले के अलावा सीकर, चूरू और जयपुर से भी समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
इस मौके पर चौथमल सैनी, हवलदार कन्हैयालाल सैनी, विश्वास तंवर, सुरेश तंवर, महेश सैनी, संजय सैनी इंद्रपुरा, मानाराम सैनी, रतनलाल टांक, गोपाल राम सैनी, राजूराम राजोरिया, नवरंग लाल टेलर, घनश्याम सिंगोदिया और श्रीराम सैनी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।