सादुलपुर में सहकार सदस्यता अभियान शुरू:300 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित, सशक्तिकरण के अवसर मिलेंगे
सादुलपुर में सहकार सदस्यता अभियान शुरू:300 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित, सशक्तिकरण के अवसर मिलेंगे

सादुलपुर : सादुलपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति ने सादुलपुर में विशेष सहकार सदस्यता अभियान शुरू किया है। यह अभियान राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा 2 से 17 अक्टूबर तक प्रदेशभर में चलाए जा रहे सहकार सदस्यता अभियान का हिस्सा है। समिति अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने बताया कि इसका उद्देश्य सहकार भावना को मजबूत करना और अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओं को सहकारी तंत्र से जोड़ना है।
अभियान की शुरुआत महिला एडवोकेट गायत्री पूनिया को समिति की सदस्यता देकर की गई। समिति ने इस अभियान के तहत 300 नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अध्यक्ष ख्यालिया ने कहा कि आमजन की सक्रिय भागीदारी से समिति की जड़ें और मजबूत होंगी। इससे छोटे व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर मिलेंगे। इस दौरान महेंद्र कालीरवना, विनोद पूनिया, पवन धीनदवाल, सुनील और इकबाल खा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।