बीदासर पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार:विशेष अभियान में पकड़ा, एक साल से काट रहा था फरारी
बीदासर पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार:विशेष अभियान में पकड़ा, एक साल से काट रहा था फरारी

बीदासर : बीदासर पुलिस ने फरार वारंटी राजराम उर्फ मोहनलाल कंजर (29) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। चूरू एसपी आईपीएस जय यादव, सुजानगढ़ के एएसपी दिनेश कुमार और बीदासर सीओ प्रहलाद राय के निर्देशन पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी राजराम चूरू जिले के सालासर थाना क्षेत्र के सत्तू छोटी का निवासी है। पत्नी के साथ क्रूरता आईपीसी धारा 498 और आपराधिक विश्वासघात आईपीसी धारा 406 में पिछले एक साल से फरारी पर था। आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस ने कई बार उसके ठिकाने पर दबिश दी थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। बीदासर पुलिस टीम ने रणनीति अपनाकर आरोपी को धर दबोचा। इस गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल रामरतन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।