तारानगर के वाटर बॉक्स में मिला युवक का शव:35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस कारणों की जांच में जुटी
तारानगर के वाटर बॉक्स में मिला युवक का शव:35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस कारणों की जांच में जुटी

तारानगर : चुरू के तारानगर क्षेत्र में मंगलवार रात 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजगढ़ निवासी कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश नायक के रूप में हुई है। तारानगर थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप की मृत्यु वाटर बॉक्स में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।