[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में तीन भाइयों पर हमला कर नकदी लूटी:बोलेरो सवार बदमाशों ने बाइक रुकवाई, नुकीले हथियार से एक की उंगली तोड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में तीन भाइयों पर हमला कर नकदी लूटी:बोलेरो सवार बदमाशों ने बाइक रुकवाई, नुकीले हथियार से एक की उंगली तोड़ी

सादुलपुर में तीन भाइयों पर हमला कर नकदी लूटी:बोलेरो सवार बदमाशों ने बाइक रुकवाई, नुकीले हथियार से एक की उंगली तोड़ी

सादुलपुर : सादुलपुर में तीन भाइयों पर हमला कर नकदी लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना लंबोर बड़ी गांव के पास शनिवार शाम करीब 4ः30 बजे की है।

थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि लम्बोर बड़ी निवासी रोशन जाट (27) ने शिकायत दर्ज कराई है। रोशन ने बताया कि 4 अक्टूबर को शाम करीब 4:30 बजे वो अनाज मंडी से डीएपी लेकर मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था।

गांव के पास पहुंचते ही पीछे से बोलेरो गाड़ी आई। जिसमें गुलजारी और सत्यवीर सिंह दोनों निवासी लम्बोर बड़ी हाल धनरूप नगर राजगढ़ सवार थे। गुलजारी और सत्यवीर ने उसकी मोटरसाइकिल रोक ली। आरोपियों ने रोशन को गाड़ी से नीचे गिराया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

वे उसे जबरन बोलेरो में डालकर अपने घर धनरूप नगर ले गए, जहां उन्होंने फिर बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान गुलजारी ने रोशन के बाएं हाथ की कलाई पर डंडे से वार किया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।

रोशन के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। इसी बीच, ज्योति नगर में किराए पर रहने वाला उसका भाई सोमवीर भी मौके पर पहुंच गया और बीच-बचाव करने लगा। हमलावरों ने सोमवीर पर भी हमला कर दिया, उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 4700 रुपए निकाल लिए। गुलजारी ने सोमवीर की सोने की चेन भी तोड़ ली।

इसी दौरान उनका तीसरा भाई राजपाल भी गांव से आ गया। आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और गुलजारी ने नुकीली वस्तु से उसकी एक उंगली तोड़ दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles