तारानगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी:मौके से 28,000 रुपए नकद और ताश के पत्ते बरामद
तारानगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी:मौके से 28,000 रुपए नकद और ताश के पत्ते बरामद

तारानगर : तारानगर पुलिस ने रविवार देर रात एक ढाणी में छापा मारकर जुआ खेलते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस ने मौके से 28,000 रुपए नकद और ताश के पत्ते बरामद किए। इस दौरान थाना अधिकारी सतवीर मीणा ने बताया कि यह छापा ढाणी मोतीसिंह के पास मारा गया।
आरोपियों की पहचान टमकोर निवासी नरेश कुमार, महेश, रामकरण, राकेश, पुर्णमल, कमलेश और रामावतार के रूप में हुई है। सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस की जांच जारी है।