आरएसएस शताब्दी वर्ष का उल्लास: मुकुंदगढ़ में शस्त्र पूजन के साथ विशाल पथ संचलन, नगर वासियों ने की पुष्प वर्षा
अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की झलक: संघ के स्वयंसेवकों ने घोष के साथ निकाला पथ संचलन, वयोवृद्ध स्वयंसेवकों का दिखा अद्भुत उत्साह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को मंडावा खंड के मुकुंदगढ़ नगर में स्वयंसेवकों ने भव्य पथ संचलन निकाला। शस्त्र पूजन के पश्चात घोष की धुन पर निकले इस संचलन में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नई ऊर्जा का संचार स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
खंड कार्यवाह जयप्रकाश ने बताया कि विजयदशमी उत्सव के अवसर पर मन में राष्ट्रभक्ति, हाथों में दंड और घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने यह संचलन निकाला। खंड प्रचारक अभिषेक और ध्वज वाहक खंड संपर्क प्रमुख विकास मारवाल की अगुवाई में निकले संचलन में समयबद्धता और अनुशासन देखते ही बन रहा था। संचलन में बाल स्वयंसेवकों से लेकर प्रौढ़ स्वयंसेवक तक शामिल हुए, जिनमें वयोवृद्ध स्वयंसेवकों का उत्साह अद्भुत था। शताब्दी वर्ष की अनुभूति हर स्वयंसेवक में एक नई ऊर्जा और दायित्व का बोध करा रही थी। संघ के पथ संचलन को देखने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
विधिवत ध्वज प्रणाम और शस्त्र पूजन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत ध्वज प्रणाम और शस्त्र पूजन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रभारी डॉ. वरुण वर्मा रहे और अध्यक्षता रामस्वरूप जोशी ने की। मंच पर श्री सिद्धेश्वर महादेव आश्रम के संत सुंदरनाथ, झुंझुनूं विभाग प्रचारक मुकेश कुमार और मंडावा खंड संघ चालक प्रेमपाल दूलर भी विराजमान रहे।
पथ संचलन से पूर्व अतिथियों ने भारत माता, प्रथम सरसंघचालक केशव राव बलीराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्रों पर माल्यार्पण किया तथा शस्त्रों का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बौद्धिक सत्र में जिला प्रचारक मुकेश कुमार ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।
मुख्य शिक्षक स्वराज शर्मा की अगुवाई में यह पथ संचलन कस्बे के अम्बेडकर पार्क से शुरू हुआ और थाने के सामने, नगरपालिका के सामने से गोपीनाथ चौक होते हुए मुख्य बाजार और मुख्य बस स्टैंड से गुजरा। अंत में यह पुनः अम्बेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुआ। संचलन का समापन संघ प्रार्थना के साथ किया गया।
भारत माता के जयघोष के साथ पुष्प वर्षा से स्वागत
पथ संचलन जिस भी मार्ग से होकर गुजरा, वहां पर लोगों ने जगह-जगह भारत माता के जयघोष के साथ पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पालिका विधायक विक्रम सिंह जाखल, अध्यक्ष मनीष चौधरी, वरिष्ठ स्वयंसेवक हरिराम टेलर, आत्माराम जोशी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
संचलन में प्रांत ग्राम विकास संयोजक बजरंग दत्तुसलिया, जिला कार्यवाह विजेंद्र कुमार, झुंझुनूं विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख राजाराम सुरोलिया सहित खंड के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
शारीरिक प्रदर्शन के साथ योग-व्यायाम
पथ संचलन से पहले स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन भी किए। उन्होंने दंड के साथ विभिन्न क्रमिका प्रहार का प्रदर्शन किया, वहीं दंड योग के साथ सामान्य व्यायाम कर समाज को स्वस्थ रहने की सीख भी दी।