[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देश के ज्वलंत मुद्दों पर आदर्श समाज समिति की बैठक, सरकार की नीतियों पर उठे सवाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

देश के ज्वलंत मुद्दों पर आदर्श समाज समिति की बैठक, सरकार की नीतियों पर उठे सवाल

देश के ज्वलंत मुद्दों पर आदर्श समाज समिति की बैठक, सरकार की नीतियों पर उठे सवाल

सूरजगढ़ : राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में देश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच मंजू तंवर ने की।

बैठक में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और पर्यावरणीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मंजू तंवर ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सामाजिक असमानता, पर्यावरणीय प्रदूषण और सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं में सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का विरोध करते हुए इसे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया। समिति ने सरकार को ज्ञापन के माध्यम से इन मुद्दों से अवगत कराने और आवश्यक कार्रवाई न होने पर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस अवसर पर धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, जगदेव सिंह खरड़िया, राकेश कुमार, इंद्र सिंह शिल्ला, राजपाल सिंह फौगाट सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनजीत सिंह तंवर ने किया और धर्मपाल गांधी ने आभार जताया।

Related Articles