[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-मंडावा : रामनवमी व रमज़ान का एक साथ आना राष्ट्रहित में शान्ति का संकेत-जाकिर झुंझुनुवाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंमंडावाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-मंडावा : रामनवमी व रमज़ान का एक साथ आना राष्ट्रहित में शान्ति का संकेत-जाकिर झुंझुनुवाला

मुस्लिम समाज ने किया रामनवमीं जुलूस का भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-मंडावा : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य श्री रामनवमी व रमज़ान का महीना एक साथ आना राष्ट्रहित में सुख शान्ति व सदभावना के लिये बहुत ही अच्छा समय हैं इस अवसर पर आज मंडावा में निकाले जा रहे श्री रामनवमी के जुलूस का प्यार भरे अन्दाज में पुष्प वर्षा कर मुस्लिम रोजेदारों ने मुस्लिम समाज व कांग्रेस नगर कमेटी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया,इस अवसर पर काँग्रेस वरिष्ठ नेता जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि हर मनुष्य को प्रभु श्री रामचंद्र जी का संदेश हैं कि इंसानों के जीवन मे आने वाले सभी संबधों को पूर्ण व उत्तम रूप से निभाने की शिक्षा देते हुवे भगवान श्री राम ने कहा कि समय की परिस्थितियों को देखते हुवे कार्य करना चाहिए व किसी भी मुश्किल समय मे अपना धैर्य नही खोते हुवे मुश्किल परिस्थिति में सब्र से काम लेना चाहिए,

झुंझुनुवाला ने कहा कि भगवान श्री राम का संदेश था कि जो नियति में लिखा हैं वो होकर रहेगा हर व्यक्ति के प्रति दिल मे मोहब्बत रखो आगे बोलते हुवे झुंझुनुवाला ने कहा कि उसी तरीक़े से अल्लाह की तरफ़ से अन्तिम पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में शैतानी शक्तियों को कैद कर लिया जाता हैं रोजा(उपवास) हमे सब्र करना सिखाता हैं कि हम अपनी जरूरतो के साथ ही हर जरूरतमंद पड़ोसी की मदद करना सीखें व हर धर्म-जाती की इज़्ज़त करना ही हमारा दायित्व हैं हर जरूरतमंदो की रमजान माह में आगे बढ़कर जानमाल से सहायता करनी चाहिए एवं जिस देश की मिट्टी पर रहते हो वहाँ की हुकूमत के निज़ाम(कानून) को मानते हुवे जब देश संकट में हो तो उसके लिये अपनी जान भी कुर्बान कर देनी चाहिये,मोहम्मद साहब ने कहा कि धर्म के साथ अपने अख्लाक दिखाते हुवे हर जाति धर्म वर्ग के लोगो को अपनी मीठी वाणी व व्यवहार में बड़े अदब के साथ इज्ज़त देते हुवे मुहब्बत से गले लगाना चाहिए।

इस अवसर पर रामनवमी के जुलस का स्वागत करने वालो में नगर कांग्रेस अध्यक्ष आमीन कारी, कॉंग्रेस नेता जाकिर रंगरेज,आमीन कारी, सूबेदार अनीश खां नुआ, जामा मस्जिद सदर आमीन मोम, पूर्व वाईस चैयरमेन अय्यूब भाटी, अब्दुल चौहान,पार्षद सतार राईन, पार्षद मुबारिक काजी, पार्षद आसिफ खत्री, वाईस चैयरमेन नबाब खत्री, पार्षद जावेद मोम, पार्षद जमील भाटी, अब्बास खान, हाजी यूसुफ़ धोबी, मुन्ना धोबी, हाजी अनवार काजी, जमील लीलगर, रफ़ीक चौधरी, अय्यूब खत्री, मख्खन लीलगर, असलम मोम, इक़बाल खत्री, उस्मान खां, रमज़ान भाटी, कादर धोबी, यूनुस क़िलानीया आदि सैंकड़ों मुस्लिमों ने रामनवमीं के जुलूस का स्वागत किया।

Related Articles