[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ पुलिस ने दी अपराध छोड़ने की सीख:आरोपी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, कस्बे में जुलूस निकाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ पुलिस ने दी अपराध छोड़ने की सीख:आरोपी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, कस्बे में जुलूस निकाला

सूरजगढ़ पुलिस ने दी अपराध छोड़ने की सीख:आरोपी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, कस्बे में जुलूस निकाला

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना पुलिस ने कस्बे में आरोपी का जुलूस निकाला। घर में घुसकर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी सचिन कुमार हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया। पुलिस ने अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम कर रही है। बता दें आरोपी ने 29 सिंतबर को घर में घुसकर हमला किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

सूरजगढ़ पुलिस की अनोखी पहल- अपराध छोड़ने की सीख

थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी सचिन कुमार को थाने से मंडी मोड़ तक पैदल जुलूस के रूप में निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी लगातार लोगों से हाथ जोड़कर अपराध छोड़ने की माफी मांगता रहा। पुलिस ने इस मौके पर आमजन को जागरूक किया और संदेश दिया कि अपराध से दूर रहकर समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।

फरार आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि इस मामले में अभी हिस्ट्रीशीटर प्रीतम कुमार और जितेंद्र फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आमजन ने पुलिस की कार्रवाई को बताया मिसाल

इस कार्रवाई की कस्बे में जमकर चर्चा रही। लोगों ने झुंझुनूं पुलिस की इस पहल को अपराध के खिलाफ मजबूत संदेश बताया और पुलिस की तत्परता की सराहना की।

Related Articles