सोमासी के पास कार-बाइक की भिड़ंत, 2 युवक गंभीर घायल:टक्कर के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
सोमासी के पास कार-बाइक की भिड़ंत, 2 युवक गंभीर घायल:टक्कर के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

चूरू : चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में सोमसी गांव के पास एक कार और बाइक की भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक चूरू से बाइक पर नायकों की ढाणी जा रहे थे। पुलिस के अनुसार विक्रम नायक (22) और बाबूलाल (22) चूरू में हैंडीक्राफ्ट का काम करते हैं। वे अपनी बाइक से नायकों की ढाणी लौट रहे थे। सोमसी के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी और दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई है।