राजस्थानी शिशु मन्दिर के स्वर्ण जयन्ती समारोह का धुमधाम से हुआ आगाज
राजस्थानी शिशु मन्दिर के स्वर्ण जयन्ती समारोह का धुमधाम से हुआ आगाज

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्थानीय मोदी रोड स्थित राजस्थानी शिशु मन्दिर का 50वां वार्षिकोत्सव स्वर्ण जयन्ती समारोह का उद्घाटन समारोह आज आयोजित किया गया । निदेशक विवेक शर्मा ने बताया कि विद्यालय के स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रमों में प्रथम दिन विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्व जगदीश प्रसाद टिबड़ेवाल की स्मृति में उनके परिवार के सौजन्य से श्रुतलेख प्रतियोगिता स्व. सुधाकर शर्मा की स्मृति में उनके परिवार के सौजन्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता स्व. मोहनाराम दड़िया की स्मृति में निबन्ध प्रतियोगिता डॉ दयाशंकर बावलिया की स्मृति में उनके परिवार के सौजन्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विद्यालयों के 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया । समारोह में मुख्य अतिथि डॉ उम्मेद सिंह शेखावत अध्यक्ष मान महेन्द्र सिंह भाटी ने सर्वप्रथम माँ सरस्वति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर सचिव सज्जन कुमार शर्मा, अमरनाथ जांगिड़, एडवोकेट अनुपम शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, डॉ एस एन शुक्ला, महेन्द्र सैनी, श्याम सुन्दर जालान, पुष्कर जागिड, नागरमल जागिड़, जाकिर सिद्की व अनेक गणमान्य उपस्थित रहे । आज दूसरे दिन प्रथम विधानसभा अध्यक्ष स्व. पण्डित नरोक्तम लाल जोशी की स्मृति में उनके पुत्र डॉ विनोद शंकर जोशी के सौजन्य से जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मुख्य समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में सोमवार को सम्पन्न होगा