उदयपुरवाटी में 10 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त:ट्रक में 100 से भी ज्यादा कट्टे भरे मिले, रात में शुरू हुई कार्रवाई अब तक जारी
उदयपुरवाटी में 10 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त:ट्रक में 100 से भी ज्यादा कट्टे भरे मिले, रात में शुरू हुई कार्रवाई अब तक जारी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में गांजे से भरा ट्रक जब्त किया गया है। जिसमें गांजे से भरे हुए 100 से ज्यादा कट्टे बरामद हुए है। ट्रक में अनुमानन 10 क्विंटल से अधिक का गांजा बताया जा रहा है। कार्रवाई उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में सीकर-कोटपूतली स्टेट हाईवे पर ताल स्टैंड के पास की गई है। पुलिस के उच्च अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गांजे से भरा एक ट्रक नीमकाथाना से उदयपुरवाटी की ओर आ रहा है। सूचना को गोपनीय रखते हुए नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह उदयपुरवाटी थाने पहुंचे और स्थानीय पुलिस के साथ नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर मंडावरा से ताल के बीच निगरानी शुरू की।

निगरानी के दौरान पुलिस ने एक कैंटर जैसे ट्रक को रोका। जांच करने पर उसमें गांजे के कट्टे भरे हुए मिले। पुलिस ने तत्काल ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया। मौके पर ही माल को तौलने के लिए कांटा मंगवाया गया। पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मात्रा का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये 10 क्विंटल से अधिक होने का अनुमान है। डीएसपी राजवीर सिंह, उदयपुरवाटी सीआई कस्तूर वर्मा और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर कार्रवाई कर रहे हैं।
नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई रात में शुरू हुई थी और अभी भी जारी है। उन्होंने इसे राजस्थान की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक बताया। कार्रवाई पूरी होने के बाद एसपी थाने में प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।