चिड़ावा नगर पालिका की चेतावनी, 8 अक्टूबर तक हटाएं अतिक्रमण:मुख्य रास्तों और बाजारों से हटेंगे स्थायी-अस्थायी कब्जे, नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई
चिड़ावा नगर पालिका की चेतावनी, 8 अक्टूबर तक हटाएं अतिक्रमण:मुख्य रास्तों और बाजारों से हटेंगे स्थायी-अस्थायी कब्जे, नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई

चिड़ावा : चिड़ावा नगर पालिका ने शहर के मुख्य रास्तों और बाजार से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया है। नगर पालिका ने सार्वजनिक अपील जारी कर अतिक्रमण करने वालों को 8 अक्टूबर तक अपने कब्जे स्वयं हटाने की चेतावनी दी है। ऐसा न करने पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाकर फाइन वसूला जाएगा।
इन जगहों पर होगी कार्रवाई
अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार मील ने बताया- इन अतिक्रमणों की वजह से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है और आए दिन दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। ये कार्रवाई विशेष रूप से कबूतरखाना बस स्टैंड से पिलानी चौराहा, कबूतरखाना से सूरजगढ़ मोड़, कबूतरखाना से नया बस स्टैंड और कबूतरखाना से टेकादे तक स्थित सभी दुकानदारों और प्रतिष्ठानों के आगे किए गए अतिक्रमणों पर केंद्रित होगी।
नगर पालिका ने सभी प्रभावित दुकानदारों और प्रतिष्ठान मालिकों से अपील की है कि वो अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे किए गए सभी स्थायी और अस्थायी अतिक्रमणों को अपने स्तर पर तुरंत हटा लें।