राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया दशहरा उत्सव, किया शस्त्र पूजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया दशहरा उत्सव, किया शस्त्र पूजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से नवलगढ़ स्थित आठों हवेली में मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर दशहरा उत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने पारंपरिक रूप से शस्त्रों का पूजन किया और शक्ति प्रदर्शन देखा।
कार्यक्रम के दौरान, तृषा गुर्जर और भव्या गुर्जर ने अपने शक्ति प्रदर्शन से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य उद्बोधन मनोज जांगिड़ ने दिया, जिसमें उन्होंने दशहरा पर्व के महत्व और वर्तमान संदर्भ में उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर, रामकुमार सिंह राठौड़ ने देशभक्ति और प्रेरणा से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किया, जबकि विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने अमृत वचन सुनाए। खण्ड व्यवस्था प्रमुख पवन शर्मा ने पारंपरिक प्रार्थना करवाई। नगर संघ चालक विश्वनाथ जोशी मंचस्थ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह कमल किशोर पंवार ने किया। इस धार्मिक और राष्ट्रीय उत्सव में ठा. आनंद सिंह शेखावत, डॉ. दयाशंकर जांगिड़, डॉ. गिरधारी लाल, मेजर डीपी शर्मा, पार्षद सविता चोटिया, सुमित्रा कौशलका, विमल बेरीवाल, सीताराम घोड़ेला, बाबूलाल शर्मा, मुरलीमनोहर चोबदार, मीना सेकसरिया, ममता कारीवाला, समतादेवी भागचंदका, सुमन पंसारी, भगवती देवी शर्मा, वैद्य रामकृष्ण शौनक, ओमप्रकाश सैन, रतनलाल गुरी, सरोज बेरीवाल, सज्जन जोशी, महावीर रूंथला, अक्षय स्वामी, कृष्ण गोपाल जोशी, हरीराम सैनी, नेमीचंद शर्मा, अनिल बिरोलिया, अखिलेश शर्मा, शिवकुमार बंका, मन्नालाल रूंथला, रघुनंदन कौशलका, डॉ कैलाश शर्मा, बजरंग दल संयोजक लेखराज नायक, महेश मिश्रा, श्यामसुंदर सेकसरिया, रामप्रताप पाराशर, जगदीश सेवका, रामचंद्र चिरानिया, दीनदयाल स्वामी, नरोत्तम चोटिया, आशिष शर्मा, केतन शर्मा, पीयूष सांखला, राजकुमार छावछरिया, मयंक व्यास, शब्द प्रकाश बियाण, उर्मिला जोशी, महेश कारीवाला, रतनलाल नारनोलिया, रतनलाल अखेरामका, जयप्रकाश चेजारा, मुकेश शर्मा, रामानुज कौशलका, महेंद्र सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।