जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर, 243 लोगों ने किया रक्तदान
जरूरतमंद का जीवन बचाने में रक्तदान का महत्वपूर्ण योगदान: विधायक श्रवण कुमार

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने अपने जन्मदिवस पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि “जरूरतमंद का जीवन बचाने में रक्तदान का अमूल्य योगदान होता है। किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।”
विधायक ने अपने जन्मदिवस कार्यक्रम की शुरुआत गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की। इसके बाद श्याम दरबार प्राचीन श्याम मंदिर, माता रानी दरबार वार्ड-9, तथा श्रीकृष्ण गौशाला एवं गो चिकित्सालय में माथा टेककर व गायों को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके उपरांत सूरजगढ़ के शेखावाटी फोर्ट में आयोजित रक्तदान शिविर का उन्होंने फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 243 यूनिट रक्तदान किया।
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का स्वागत वरिष्ठ पार्षद महावीर प्रसाद सैनी एवं शिविर संयोजक, सरपंच संघ के अध्यक्ष रामसिंह चेतीवाल ने साफा और माला पहनाकर किया। शिविर का आयोजन जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
रक्तदान शिविर में जिला परिषद सदस्य राज अहलावत, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, सिंघाना पालिका अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना, प्रदेश महासचिव (महिला कांग्रेस) नीतू वर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा, नरहड़ दरगाह कमेटी सचिव उस्मान अली पठान सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंच, पार्षद एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।