मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीए लोकेश अग्रवाल से ली विकास कार्यों की जानकारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीए लोकेश अग्रवाल से ली विकास कार्यों की जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं शहर के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सीए लोकेश अग्रवाल से फोन पर बातचीत की।सीए अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को शहरी सेवा शिविर में हुए कार्यों और जीएसटी संशोधन से नागरिकों की खुशी के बारे में अवगत कराया। उन्होंने शहरवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अग्रवाल को नवरात्र एवं दशहरे की शुभकामनाएं दीं। अग्रवाल ने ‘राइजिंग राजस्थान’ कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “आप पर डबल जिम्मेदारी है, क्योंकि आप सीए भी हैं।”