महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद किया
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को गांधी चौक स्थित पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, नगर परिषद और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान हुए इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में स्काउट सीओ महेश कालावत के नेतृत्व में स्काउट्स एवं गाइड्स और गायक आत्माराम जांगिड़ ने राम धुन और महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान सर्वधर्म समभाव प्रार्थना का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता कर्मियों व नगर परिषद के कार्मिकों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ कैलाश यादव, झुंझुनूं एसडीएम कौशल्या बिश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया , समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेश मील, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, सीए मनीष अग्रवाल समेत अधिकारी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।