जिले में सहकारिता सदस्यता अभियान के तहत 20 शिविर आयोजित
जिले में सहकारिता सदस्यता अभियान के तहत 20 शिविर आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राज्य सरकार के निर्देशानुसार सहकारिता सदस्यता अभियान के अंतर्गत जिले में आज कुल 20 शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में किसानों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविरों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित पम्पलेट्स एवं प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
झुंझुनूं ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित इन शिविरों में सहकारी समितियों राजस्थान जयपुर की संयुक्त रजिस्ट्रार ज्योति गुप्ता, उप रजिस्ट्रार विभा खेतान, उप रजिस्ट्रार झुंझुनूं, केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संदीप शर्मा तथा बैंक के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सैनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
शिविरों में अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी गई तथा ग्रामीणों को सहकारिता आंदोलन से जोड़ने, नई समितियों का गठन करवाने और समितियों के लिए भूमि चिन्हांकन व आवेदन की कार्यवाही में तेजी लाने का आह्वान किया गया।
प्रबंध निदेशक संदीप शर्मा ने बताया कि शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। प्रतिभागियों को नए सहकारी कानून की जानकारी दी गई। शिविरों में 100 से अधिक आवेदन फार्म वितरित किए गए। साथ ही बैंक एवं समितियों की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
शिविरों के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 07 पात्र किसानों की ई-केवाईसी भी करवाई गई। शर्मा ने बताया कि इन शिविरों से सहकारिता आंदोलन को मजबूती मिलेगी और किसानों व ग्रामीणों को योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त होगा।