पानी की हौज का इंदौरिया परिवार ने करवाया निर्माण
पानी की हौज का इंदौरिया परिवार ने करवाया निर्माण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
रतनगढ़ : विजयादशमी के पावन अवसर पर स्थानीय श्री गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति चूरू रोड़ स्थित श्री परशुराम अतिथि भवन में स्वर्गीय पण्डित भगवानराम-भंवरी देवी एवं बसंत इंदौरिया की पुण्य स्मृति में उनके परिजनों बलदेव प्रसाद व ओमप्रकाश इंदौरिया निवासी गोरीसर द्वारा निर्मित हौज का लोकार्पण किया गया l इस अवसर पर किशन इंदौरिया, बलदेव इंदौरिया, ओम प्रकाश इंदौरिया, निरंजन ताम्रायत, श्रीचन्द आत्रेय, लीलाधर महर्षि, बिशन लाल धर्ड़,रामप्यारी देवी, वीरेंद्र आत्रेय, नवनीत इंदौरिया, अनुराधा ताम्रायत अनिरुद्ध मिश्रा मंचस्थ अतिथि थे l अतिथियों के स्वागत सत्कार के पश्चात बलदेव इंदौरिया एवं जयप्रकाश ताम्रायत द्वारा आशीर्वचन कहे गए l
तत्पश्चात जयप्रकाश ताम्रायत एवं सुरेन्द्र कुमार हारित द्वारा इंदौरिया परिवार को अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया जिसका वाचन सुशील कुमार इंदौरिया ने किया l श्री गौड़ ब्राह्मण युवक संघ द्वारा इंदौरिया परिवार को मोमेंटो भेट किया गया एवं युवक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा ने इस पुनीत कार्य के लिए इंदौरिया परिवार का आभार व्यक्त किया तथा अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया l
इस अवसर पर महिला मण्डल अध्यक्ष यशोदा शर्मा, भवानी शंकर सिंवाल भींचरी, ओमप्रकाश महर्षि पण्डितपुर पवन पचलंगिया, आनंदीलाल आत्रेय, वैद्य लीलाधर लाटा, हरिप्रसाद बुटोलिया, गोपाल बामोलिया, अरविंद घाघसान, अरविंद महर्षि, निलेश इंदौरिया, भानु प्रकाश इंदौरिया, मनोज धर्ड़, विष्णुदत धर्ड़, डॉ ओम प्रकाश महर्षि, अनिल आत्रेय, हेमंत इंदौरिया, मनोज चौमाल, गजेन्द्र शर्मा, मनोहर चौमाल, सहित सैकड़ों समाज के गणमान्य सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश बोगड़ ने किया l