[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गणेशपुरा माता विसर्जन के समय मधुमक्खियों का हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गणेशपुरा माता विसर्जन के समय मधुमक्खियों का हमला

गणेशपुरा माता विसर्जन के समय मधुमक्खियों का हमला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : गणेशपुरा में दुर्गा माता विसर्जन कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को माहौल अचानक भयावह हो गया, जब घोड़ा मधुमक्खियों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 10 से 12 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तत्काल निजी वाहन व एंबुलेंस की मदद से नवलगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे बज रहा था। संभवतः तेज आवाज से पास में मौजूद छत्ता भड़क गया और मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग जान बचाने के लिए पास के घरों और दुकानों में जाकर छिपे।

श्रद्धालुओं का कहना है कि 23 सितंबर को माता की प्रतिमा से आंखों में आंसू छलकते देखे गए थे। भक्तों का मानना है कि यह घटना किसी न किसी दिव्य संकेत से जुड़ी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही नवलगढ़ चेयरमैन राजकुमार सैनी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उनकी देखरेख में सभी घायलों का इलाज किया गया। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हमले के दौरान कई लोग घायल होने के साथ ही भगदड़ में हल्की चोटें भी लगीं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया ।

Related Articles