बारात में आए युवकों ने बोलेरो से सांड को कुचला,गाड़ी का हिस्सा टूटने पर हुए गुस्सा; पीछा कर गर्दन पर चढ़ाई गाड़ी, मौत
बारात में आए युवकों ने बोलेरो से सांड को कुचला,गाड़ी का हिस्सा टूटने पर हुए गुस्सा; पीछा कर गर्दन पर चढ़ाई गाड़ी, मौत

सीकर : सीकर में बारात में आई एक बोलेरो गाड़ी को सांड ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण गाड़ी का आगे का हिस्सा थोड़ा टूट गया। इसके बाद सांड वहां से चला गया। गाड़ी में बैठे युवक नीचे उतरे और गाड़ी को देखा। गाड़ी का आगे का हिस्सा टूटने पर युवकों को गुस्सा आ गया।
युवकों ने गाड़ी से सांड का थोड़ी दूरी तक पीछा किया और उसे पीछे से टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने पर सांड नीचे गिर गया। सांड ने उठने की कोशिश की, इसी दौरान गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने उसे एक बार फिर कुचल दिया। सांड की मौत होने पर युवक भाग गए।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में संत और गोसेवक थाने पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मामला नेछवा थाना इलाके का है।
गाड़ी को टक्कर मारने पर हुए गुस्सा
जानकारी के अनुसार, नेछवा कस्बा में बावरियों के मोहल्ले में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान बारात में आई एक बोलेरो गाड़ी को सांड ने टक्कर मार दी थी। इसके कारण गाड़ी का आगे का हिस्सा थोड़ा टूट गया था।
गाड़ी में बैठे युवक इससे गुस्सा हो गए और उन्होंने सांड के पीछे गाड़ी दौड़ाई। थोड़ी दूर जाने के बाद उन्होंने सांड को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद जमीन पर गिरे सांड की गर्दन पर गाड़ी चढ़ा दी। पास के घर में मौजूद महिलाओं ने युवकों से सांड को नहीं मारने के लिए कहा। इसके बाद युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए।
गाड़ी से कुचलने के कारण घायल सांड ने तड़प-तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
घटना का वीडियो आने के बाद कई गोसेवक, गाड़ोदा आश्रम के संत महावीर जति महाराज और नवल बाई सहित कई स्थानीय संत नेछवा पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। SHO कृतिका सोनी ने कहा- सांड टक्कर मारने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।
पहले 5 फोटो में देखिए पूरा घटनाक्रम…





