रींगस में रेप और ठगी का आरोपी गिरफ्तार:इंस्टाग्राम से दोस्ती की, नौकरी का झांसा देकर होटल में किया था रेप
रींगस में रेप और ठगी का आरोपी गिरफ्तार:इंस्टाग्राम से दोस्ती की, नौकरी का झांसा देकर होटल में किया था रेप

रींगस : रींगस पुलिस ने एक व्यक्ति को नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप और 8 हजार रुपए ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को जयपुर जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बुधवार को लाया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान करण सिंह (28) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चितोसा, पुलिस थाना सिंघाना, जिला झुंझुनूं के रूप में हुई है। उस पर युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने और उसके फोन पे से 8 हजार रुपए निकालने का आरोप है।
यह मामला 13 अगस्त को पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सामने आया। पीड़िता ने बताया कि 22 जुलाई से एक व्यक्ति इंस्टाग्राम पर उसे लगातार मैसेज कर रहा था और अपना नाम करण सिंह तंवर निवासी चितोसा (सिंघाना) बता रहा था। उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पीड़िता को रींगस बुलाया।
रींगस पहुंचने पर आरोपी पीड़िता को एक होटल में ले गया। वहां उसने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और फिर जबरन रेप किया। आरोपी ने पीड़िता के फोन पे से 8 हजार रुपये निकाल लिए और उसका फोन व नकदी भी छीन ली। इसके बाद, नशे की हालत में पीड़िता को जयपुर ले जाकर फिर से रेप किया गया।
मामला दर्ज होने के बाद, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर राहुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, एएसपी रींगस दीपक गर्ग, एएसपी सीकर गजेंद्र सिंह जोधा और पुलिस उप अधीक्षक संजय बोथरा के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में एसएचओ सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल विजय मीणा और कमलेश शामिल थे। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी करण सिंह जयपुर से गोरखपुर के बीच बस चलाता था, जिससे उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था।
बाद में पुलिस को सूचना मिली कि करण सिंह को पुलिस थाना अमरसर ने हत्या के प्रयास के एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस जानकारी के आधार पर रींगस पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत करण सिंह को जयपुर जेल से गिरफ्तार किया।