श्रीमाधोपुर में मंडी अनिश्चितकालीन बंद:पल्लेदारों पर मनमानी का आरोप, व्यापारियों की हड़ताल
श्रीमाधोपुर में मंडी अनिश्चितकालीन बंद:पल्लेदारों पर मनमानी का आरोप, व्यापारियों की हड़ताल

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी में गुरुवार से व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। यह निर्णय पल्लेदारों द्वारा कृषि जिंसों की तुलाई और लोडिंग में मनमानी के विरोध में लिया गया है। “क” वर्ग व्यापार संघ के मंत्री प्रकाश जैन ने बताया कि पल्लेदार रात के समय मंडी में आने वाले कृषि उत्पादों को अनलोड करने से रोक रहे हैं। इसके अलावा, वे आए हुए माल की तुलाई भी पूरी नहीं कर रहे हैं, जिससे व्यापारिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं।
इस समस्या के समाधान के लिए, व्यापारियों ने गुरुवार से मंडी में अनिश्चितकालीन व्यापार बंद रखने का फैसला किया है। क वर्ग व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि सभी व्यापारियों को निर्देश दिए हैं कि हड़ताल के दौरान कोई भी व्यापारी न तो कांटे पर माल तौलेगा और न ही स्वयं तुलाई करेगा।