[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मां हरसिद्धि मंदिर में महाष्टमी पर हवन-पूजन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

मां हरसिद्धि मंदिर में महाष्टमी पर हवन-पूजन किया

मां हरसिद्धि मंदिर में महाष्टमी पर हवन-पूजन किया

सिंघाना : मां हरसिद्धि मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव के तहत महाष्टमी पर्व पर मंगलवार को चुनरी यात्रा का आयोजन हुआ। चुनरी यात्रा का शुभारंभ शाम 6 बजे झंडा चौक ग्राम पंचायत भवन से हुआ, जो नगर भ्रमण करते हुए रात 9.30 बजे मां हरसिद्धि के मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान माता को चुनरी अर्पित की गई।

यात्रा में माता के नौ रूपों की आकर्षक झांकियां, शाही रथ, आदमकद कठपुतलियां, आदिवासी ढोल नृत्य, शहनाई वादन, और नागदा जंक्शन की पवन पुत्र व्यायाम शाला के चलित करतब विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। महा आरती के बाद रंग-बिरंगी आतिशबाजी की गई। मंदिर परिसर में सरपंच लक्ष्मी बघेल ने अपने परिवार सहित माता को कपड़े व शृंगार सामग्री अर्पित।

Related Articles