कुशल गिरी महाराज पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग:बुहाना में कामधेनु सेना ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कुशल गिरी महाराज पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग:बुहाना में कामधेनु सेना ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बुहाना : बुहाना में मंगलवार 30 सितंबर को कामधेनु सेना ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय नागौर के कुशाल गिरी महाराज पर दर्ज झूठे मुकदमों और कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सैन की गिरफ्तारी के विरोध में दिया गया। कामधेनु सेना के जिला अध्यक्ष आत्माराम गुर्जर के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में मांग की गई कि कुशाल गिरी महाराज पर दर्ज मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं और राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सैन को तत्काल रिहा किया जाए।
कामधेनु सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि गौ रक्षा और सेवा करने वाले संतों व कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करना आस्था पर हमला है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही संत और गौ सेवक को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष हिमांशु मीणा, निवर्तमान पार्षद हेमंत शर्मा, डॉ. रंजीत, कामधेनु सेना के सदस्य निखिल नायक, जतिन कुमार, संदीप नायक, प्रिंस पवार, मयंक स्वामी और जॉनी शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि गौ सेवा से जुड़े संतों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला अध्यक्ष आत्माराम गुर्जर ने दोहराया कि यदि सरकार और प्रशासन ने संत कुशाल गिरी महाराज व श्रवण सैन को न्याय नहीं दिया तो प्रदेशभर में आंदोलन चलाया जाएगा।