‘हम अवैध धंधे करते हैं, तुम्हें जान से मारने भेजा’:झुंझुनूं में रात डेढ़ बजे घर में घुसकर पति-पत्नी पर रॉड से हमला, लूटपाट और तोड़फोड़ की
'हम अवैध धंधे करते हैं, तुम्हें जान से मारने भेजा':झुंझुनूं में रात डेढ़ बजे घर में घुसकर पति-पत्नी पर रॉड से हमला, लूटपाट और तोड़फोड़ की

सूरजगढ़ : झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में अगवाना कलां गांव में 7 हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर पति-पत्नी पर हमला कर दिया।बदमाश रात करीब डेढ़ बजे घर का मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुसे और लोहे की रॉड व डंडों से पति-पत्नी पर हमला कर मारपीट की। उनके गले से सोने के गहने छीन लिए और 30 हजार रुपए नकद लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने धमकाया कि हम अवैध धंधे करते है, तुम्हें जान से मारने के लिए हमे भेजा गया है। अगर पुलिस में शिकायत की तो परिवार को जान से मार देंगे।
इस दौरान बदमाशों ने घर का सारा सामान तोड़फोड़ डाला। हमले में अजय और पत्नी कविता, दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। यह वारदात 29 सितंबर की रात करीब 1:30 बजे की है। इस पूरी वारदात का CCTV वीडियो सामने आया है। पीड़ित अजय कुमार ने दीपेंद्र उर्फ हुड्डा निवासी बलौदा और प्रीतम पुत्र विनोद उर्फ पप्पू सहित 5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ सूरजगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गेट तोड़कर घर में घुसे
पीड़ित अजय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 29 सितंबर की देर रात करीब 1:30 बजे दीपेंद्र उर्फ हुड्डा और प्रीतम समेत कुल 7 लोग एक गाड़ी में सवार होकर आए, जिसकी नंबर प्लेट नहीं थी। बदमाशों ने आते ही सीधे उनके घर का मुख्य गेट तोड़ दिया और अंदर घुस गए। अजय उस समय घर के अंदर सोए हुए थे।
पति-पत्नी से सोने के गहने लूटे
दीपेंद्र उर्फ हुड्डा के हाथ में लकड़ी का डंडा था। बदमाशों ने अजय और उनकी पत्नी कविता पर अचानक हमला कर दिया। मारपीट के दौरान कविता के सिर में चोट आई और अजय के भी सिर में चोटें आईं। बदमाशों ने मारपीट के दौरान अजय के गले से सोने की चेन और कविता के गले से सोने का बदलिया भी छीन लिया। लोहे की रॉड से घर में रखा सामान तोड़ दिया और अन्य लोगों ने भी तोड़फोड़ की।

‘जान से मारने आए थे, लेकिन तुम्हें छोड़ रहे हैं’
पीड़ित के अनुसार, मारपीट के दौरान बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकाते हुए कहा कि “हम अवैध धंधे करते हैं। तुमने हमारे मामा हेम सिंह को अपने खेत में लकड़ी डालने से मना कर दिया था। हमें मामा ने तुम्हें जान से मारने के लिए भेजा है, लेकिन हम तुम्हें छोड़ रहे हैं।”

अश्लील हरकत भी की, परिवार को मारने की दी धमकी
पीड़ित अजय कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकत भी की। जाते-जाते आरोपियों ने परिवार को धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत की या कोई कानूनी कार्रवाई की तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। बदमाशों ने घर में रखे 30 हजार रुपए नकद भी लूट लिए।