[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में भाजपा ने गांधी, शास्त्री जी को किया याद:फूल चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि, देश की आजादी के लिए दिए योगदान पर प्रकाश डाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में भाजपा ने गांधी, शास्त्री जी को किया याद:फूल चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि, देश की आजादी के लिए दिए योगदान पर प्रकाश डाला

उदयपुरवाटी में भाजपा ने गांधी, शास्त्री जी को किया याद:फूल चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि, देश की आजादी के लिए दिए योगदान पर प्रकाश डाला

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में गुरुवार को भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे जवाहर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता भाजपा उदयपुरवाटी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण राम सैनी ने की। इस मौके पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला

मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण राम सैनी ने महात्मा गांधी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा- गांधी जी का मानना था कि भारत तभी मजबूत होगा जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे। आज ‘वोकल फॉर लोकल’ की जो बात की जाती है, वो गांधी जी की स्वदेशी नीति का ही विस्तार है।

शास्त्री के योगदान को भी याद किया

सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा- शास्त्री जी ने राष्ट्र को ‘जय जवान, जय किसान’ का मंत्र दिया था। उनका कहना था कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाला जवान और खेतों में अनाज उगाने वाला किसान, दोनों ही राष्ट्र की रीढ़ हैं।

इस कार्यक्रम में महामंत्री अशोक सैनी, मंडल मंत्री आनंद सैनी, दिनेश सैनी, पार्षद तेजस छिपा, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार सैनी, कार्यालय प्रमुख गिरधारी लाल राठी, बूथ अध्यक्ष चोरे लाल सैनी, अंकित सैनी, लालचंद सैनी और पवन जमालपुरिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles