गुढ़ा एजुकेशन हब के निदेशक के सत्येंद्र का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया
गुढ़ा एजुकेशन हब के निदेशक के सत्येंद्र का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया

नीमकाथाना : दिल्ली सीकर हाइवे पर स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल में बुधवार को गुढ़ा एजुकेशन हब के निदेशक के सत्येंद्र का 55 वा जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमैन संपत बेनीवाल एवं प्राचार्य डॉ पी के भाटी ने उनका साफा पहनाकर सम्मान किया एवं सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियो ने केक काटकर जन्म दिवस की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु, संपन्नता एवं समृद्धि की कामनाएं की। गुढ़ा एजुकेशन हब के निदेशक के सत्येंद्र ने जन्मदिन मनाने के लिए सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अजय घायल, संयोजक दिनेश शर्मा, वर्षा कुमावत एवं सभी अध्यापक उपस्थित रहे।