[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण सप्ताह का किया शुभारंभ, 20 वृद्धजनों का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण सप्ताह का किया शुभारंभ, 20 वृद्धजनों का किया सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण सप्ताह का किया शुभारंभ, 20 वृद्धजनों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पेंशनर भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सहारण ने 20 वृद्धजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक सहारण ने कहा कि वृद्धजन राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके अनुभवों से युवा पीढ़ी को लाभान्वित होना चाहिए। उन्होंने महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में चूरू जिले को स्वच्छ व प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में वृद्धजनों के कल्याण हेतु के लिए पेंशन की प्रतिवर्ष बढ़ोतरी राशि के बारे जानकारी दी।

एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि समाज में बुजुर्गों व पेंशनर्स का अहम स्थान है। सेवानिवृति के बाद भी राष्ट्र निर्माण में वे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं एवं समाज कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।चिकित्सा विभाग के डॉ सुरेन्द्र भुकाल व नर्सिंग ऑफिसर नवेश मीणा ने वृद्धजनों का चिकित्सा परीक्षण किया एवं उनको स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया।लक्ष्मण सिंह बीका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान बंसत शर्मा, भास्कर शर्मा, विमला गढवाल, पदमसिंह राठौड़, सुरेश सारस्वत, नरेन्द्र काछवाल, सुनिल ढ़ाका, हरिसिंह, नवरत्न महर्षि, ओमप्रकाश स्वामी, श्रीचन्द इसरान, शेरसिंह चौहान, शुभकरण सोनी, पूर्णमल सोनी, घनश्याम शर्मा, रघुवीर सिंह, दिनेश कुमार, रामनिवास भुंवाल, लाखन सिंह बीका, नीतू, पंकज, विजय खेड़ीवाल, नरेन्द्र झोरड़, मनीष जाखड़, पवन कुमार थालौड़ आदि मौजूद रहे। संचालन हरिसिंह ने किया।

Related Articles