[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दादिया टोल पर अवैध वसूली के खिलाफ किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

दादिया टोल पर अवैध वसूली के खिलाफ किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी

दादिया टोल पर अवैध वसूली के खिलाफ किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी

सीकर : दादिया टोल पर अवैध वसूली के खिलाफ बुधवार को भी ग्रामीणों का धरना लगातार दसवें दिन जारी रहा। किसानों और ग्रामीणों ने टोल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सुरक्षा और सुविधा संबंधी किसी भी नियम की पालना नहीं की जा रही, इसके बावजूद स्थानीय लोगों और किसानों से जबरन शुल्क वसूला जा रहा है।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। किसानों ने 11 सूत्री मांगपत्र तैयार कर प्रशासन को सौंपा है। उनका कहना है कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन ने अनदेखी की तो विरोध-प्रदर्शन बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि टोल पर न तो एम्बुलेंस की सुविधा है और न ही सड़क किनारे उचित सफाई की व्यवस्था। इन सबके बावजूद मनमानी टोल वसूली की जा रही है, जो सीधे-सीधे नियमों का उल्लंघन है। किसानों और ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि आए दिन टोलकर्मियों से झगड़े की नौबत आ जाती है, जबकि इस टोल से उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही, केवल आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।

धरने पर किसानों ने नारेबाजी करते हुए स्पष्ट कहा कि टोल हटाए जाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर, टोल प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम सामने नहीं आया है, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

Related Articles