सिंघाना में दुर्गा जागरण:बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का लिया आनंद
सिंघाना में दुर्गा जागरण:बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का लिया आनंद

सिंघाना : सिंघाना नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थानों पर मां दुर्गा के जागरण का आयोजन किया गया। इन धार्मिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भजन-कीर्तन का आनंद लिया। यह आयोजन स्थानीय समुदाय के लिए भक्ति और एकता का प्रतीक साबित हुआ।
जागरण सिंघाना में शनि देव मंदिर के पास, बड़ा मोहल्ला, शिव कॉलोनी, ढाणा के मुख्य चौक, बाग, बावड़ी, जियावाला कुआं और बड़ा कुआं सहित प्रमुख स्थानों पर आयोजित हुए। स्थानीय निवासी शीशराम ठेकेदार ने बताया कि इन स्थानों पर विशेष सजावट और रोशनी की गई थी।
जागरण के दौरान माता के भजनों और कीर्तन की धुनों पर भक्त झूमते रहे। आयोजकों के अनुसार, इन कार्यक्रमों में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए, जिन्होंने रात भर जागकर पूजा-अर्चना की।
मां दुर्गा भक्त प्रदीप भोल्यान ने इन आयोजनों को वार्षिक परंपरा बताया, जो आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करती है। ये जागरण नवरात्रि पर्व के दौरान हुए, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रमों की शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की।