बेटियों का सम्मान: दुर्गाष्टमी पर ‘संजीवनी’ संस्था की पहल
बेटियों का सम्मान: दुर्गाष्टमी पर 'संजीवनी' संस्था की पहल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर संजीवनी संस्था द्वारा जांगिड अस्पताल परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नवलगढ़ की 21 मेधावी बेटियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ये बेटियां चिकित्सा, शिक्षा, कला, संगीत, साहित्य, खेलकूद और समाजसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रही हैं। उन्हें मोतियों की माला और आकर्षक प्रतीक चिंह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।
यह आयोजन ‘बेटी दिवस’ पर बेटियों के लिए और बेटियों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एस.एन. स्कूल की दिव्यांशी धूत ने किया।
मुख्य वक्ताओं के विचार
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रेखा शर्मा ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “बिना बेटी के मोक्ष नहीं होता।” उन्होंने बेटियों की सुरक्षा और संस्कारवान होने पर बल देते हुए कहा कि “बेटियां दो-दो घरों को रोशन करती हैं और वे अनमोल मोती हैं।”
मुख्य अतिथि बाय सरपंच तारा पूनिया ने अपने उदबोधन में कहा कि आज के जमाने में बेटियां हर कार्य में अग्रणी हैं। उन्होंने डॉ. दयाशंकर जांगिड और उनकी टीम को धन्यवाद दिया कि वे इस उम्र में भी समाज के हर वर्ग को आगे लाने के लिए निरंतर कार्य करते रहते हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध कवयित्री सुमन राठौड़ ने बेटियों को “महान, दुर्गा और सरस्वती” बताते हुए कहा कि वे आज के जमाने में सबसे आगे हैं।
डॉ. दयाशंकर जांगिड व उनकी टीम को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया कि वे समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
सम्मानित होने वाली बेटियां
इस अवसर पर आस्था खोरिया, अनु शर्मा, आइशा खत्री, चारू वर्मा, दिव्यांशी सोनी, डॉ. दीपिका गोयनका, दिया शाह, दिव्यांशी धूत, गिरिजा चेजारा, खुशबू सैनी, कनिका खोरिया, डॉ. लक्ष्मी चौधरी, निकिता दायमा, डॉ. निशा सैनी, प्रियांशी वशिष्ठ, पलक मावतवाल, पौरुषी शर्मा, समरीन, शिवानी अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल और उर्वशी जांगिड को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संजीवनी संस्था के अध्यक्ष डॉ. दयाशंकर जांगिड, कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर चोबदार, सचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा के साथ-साथ डॉ. मनीष व डॉ. मीनाक्षी जांगिड, डॉ. शिखरचंद जैन, पंकज शाह, रामावतार बील, सुहित पाडिया, मेजर डीपी शर्मा, मनोज रूनला, दिनेश चन्देल, संजय सैनी, के.के. दायमा, कैलाश शर्मा, रमाकांत सोनी सहित जांगिड अस्पताल का स्टाफ और सम्मानित हुई बेटियों के माता-पिता उपस्थित रहे।