वरिष्ठ तकनीकी सहायक राजेंद्र ढाका एपीओ, जांच कमेटी गठित
वरिष्ठ तकनीकी सहायक राजेंद्र ढाका एपीओ, जांच कमेटी गठित

झुंझुनूं : उप जिला अस्पताल चिड़ावा के स्टोर प्रभारी से कथित हाथापाई के मामले में बीसीएमओ कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ तकनीकी सहायक राजेंद्र ढाका को सीएमएचओ कार्यालय में एपीओ कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि स्टोर प्रभारी ने शिकायत दी थी कि कुर्सियां मांगने पर राजेंद्र ढाका ने गाली-गलौच व हाथापाई की, जिससे उसकी उंगली फ्रैक्चर और कंधे में चोट आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अभिषेक सिंह की अध्यक्षता व डीटीओ डॉ. विजय मांजू की सदस्यता में जांच कमेटी गठित की गई है। सीएमएचओ ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर कर्मचारियों ने रोष जताया, जिस पर सीएमएचओ ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।