नीमकाथाना अपना घर आश्रम कार्यकारिणी की बैठक आयोजित:सर्दी को देखते हुए निराश्रितों के भोजन समय में बदलाव, स्वास्थ्य जांचे के निर्देश
नीमकाथाना अपना घर आश्रम कार्यकारिणी की बैठक आयोजित:सर्दी को देखते हुए निराश्रितों के भोजन समय में बदलाव, स्वास्थ्य जांचे के निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना बाइपास स्थित अपना घर आश्रम की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष अशोक शर्मा ने और संरक्षक सुभाष बंका उपस्थित थे। बैठक में आश्रम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। आश्रम सचिव संदीप चौधरी और वित्त सचिव संजीव मोदी ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों ने आश्रम की व्यवस्था के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए। सदस्यों ने संकल्प लिया कि क्षेत्र में कोई भी दीनहीन या निराश्रित व्यक्ति न घूमे। सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू कर उनकी सेवा की जाएगी।
आगामी सर्दी के मौसम को देखते हुए भोजन का समय बदलने का निर्णय लिया गया। साथ ही, रात में उन्हें हल्दी-अदरक का गर्म दूध देने पर सहमति बनी। सभी प्रभु जनों की टीबी और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जांचें अगले एक माह में पूरी कराने के निर्देश चिकित्सा प्रभारी को दिए गए। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य विजय जाखड़, चंदगी राम, रणधीर चौधरी, ललित दार्शनिक, गजेंद्र मोदी, आश्रम प्रभारी विवेक, सह प्रभारी मुरारीलाल उपस्थित रहे।