[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में नटराज नृत्य प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को:रामलीला मंच पर होगा आयोजन, विजेताओं को देंगे पुरस्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में नटराज नृत्य प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को:रामलीला मंच पर होगा आयोजन, विजेताओं को देंगे पुरस्कार

श्रीमाधोपुर में नटराज नृत्य प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को:रामलीला मंच पर होगा आयोजन, विजेताओं को देंगे पुरस्कार

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में श्री रघुनाथ कला केंद्र द्वारा 3 अक्टूबर को नटराज नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ये प्रतियोगिता रामलीला के मंच पर होगी। प्रतियोगिता संयोजन प्रभारी तनसुख कुमावत ने बताया कि नृत्य कला में निपुण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह दूसरी बार आयोजित की जा रही है। इसमें एकल, युगल और समूह, तीन श्रेणियों में प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी।

तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 11,000 रुपए, 7,100 रुपए और 5,100 रुपए की नकद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी 1 अक्टूबर की शाम तक मंदिर श्री रघुनाथ जी, रामलीला मंच बस स्टैंड पर निश्चित प्रवेश शुल्क के साथ अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।

प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए कस्बे के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में संपर्क कर पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कला केंद्र के परमेश्वर गुरु, अनिल कटारिया, सोनू गोठवाल, विनय शर्मा और पूर्व पालिकाध्यक्ष तनसुख कुमावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles