शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बिसाऊ में सम्पन्न
शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बिसाऊ में सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, बिसाऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिक्षक सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 26 सितंबर 2025 को सरकारी विद्यालयों और 27 सितंबर 2025 को निजी विद्यालयों के उन शिक्षकों और संस्थानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा परिणामों में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि बिसाऊ कस्बे और इसके आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में स्थित सरकारी व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों और दो उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह में निजी और सरकारी विद्यालयों के निदेशक, शिक्षक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन शिक्षकों के योगदान को सराहने और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।