भीखनसर ग्राम पंचायत में 5 अक्टूबर को होगा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह
भीखनसर ग्राम पंचायत में 5 अक्टूबर को होगा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे की निकटवर्ती ग्राम पंचायत भीखनसर के सरपंच शीशराम चौधरी ने बताया की हमारी ग्राम पंचायत भीखनसर में 5 अक्टूबर 2025 को शांय 4 बजे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र ओला व अध्यक्षता मंडावा विधायक रिटा चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि शारदा देवठिया मंडावा पंचायत समिति होंगे। कार्यक्रम भीखनसर चौक में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सरपंच शीशराम चौधरी के नेतृत्व में समस्त भीखनसर ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक करेंगे।