भांपर गांव में टंकी का जीर्णोद्धार:पिलानी और सूरजगढ़ विधायक की मौजूदगी में हुआ लोकार्पण
भांपर गांव में टंकी का जीर्णोद्धार:पिलानी और सूरजगढ़ विधायक की मौजूदगी में हुआ लोकार्पण

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के भांपर गांव में विधायक निधि से निर्मित पानी की टंकी का हालही में जीर्णोद्धार कराया गया। जिसका लोकार्पण पिलानी विधायक पितराम सिंह काला और सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने किया। टंकी के जीर्णोद्धार का कार्य गांव के श्याम भक्त संजय सैन ने कराया है। टंकी के लोकार्पण समारोह में दोनों विधायकों का अभिनंदन किया और उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर सागरमल सैन, उदमी राम सैन, मगनाराम सैन, राजकुमार सैन, विजय मास्टर, जगदीश प्रसाद, धर्मपाल गांधी, दलिप बुडानिया, मनोज सैन, बाबू लाल सैन, दरिया सिंह मेघवाल और हरिसिंह बुडानिया शामिल रहे।