त्योहार शांति और भाईचारे के महौल में मनाने पर चर्चा:पुलिस सोशल मीडिया पर रखेगी पैनी नजर, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई
त्योहार शांति और भाईचारे के महौल में मनाने पर चर्चा:पुलिस सोशल मीडिया पर रखेगी पैनी नजर, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

चूरू : चूरू में त्योहारी सीजन को देखते हुए कोतवाली थाने में सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी सुनील झाझड़िया और कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने की। इसमें आगामी दुर्गा नवमी, दशहरा और दीपावली पर्वों को शांति और भाईचारे के माहौल में मनाने पर चर्चा हुई।
सीएलजी सदस्यों ने यातायात व्यवस्था, बाजारों में अतिक्रमण और जुलूसों के दौरान पुलिस के अनावश्यक हस्तक्षेप से बचने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने सभी पर्वों को सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने आयोजनों के लिए प्रशासन से समय पर अनुमति लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर धार्मिक भेदभाव या अफवाह फैलाने वाली टिप्पणियों से बचने की चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया।