[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में होगी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता:चूरू जिले की टीम पहुंची, 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में होगी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता:चूरू जिले की टीम पहुंची, 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा आयोजन

चिड़ावा में होगी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता:चूरू जिले की टीम पहुंची, 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा आयोजन

चूरू : चूरू जिले की टीम 69वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चिड़ावा रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय और गुरु हनुमान व्यायाम शाला, चिड़ावा (झुंझुनूं) में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन शैली में प्रतिस्पर्धा करेंगे। चूरू जिले से 17 वर्ष वर्ग में 20 लड़के और 10 लड़कियां, जबकि 19 वर्ष वर्ग में 20 छात्र और 10 छात्राएं शामिल हैं। अकेले हामुसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से 4 पहलवान इस टीम का हिस्सा हैं। टीम के साथ कोच विनोद पूनिया गागड़वासिया, कोच संजय पूनिया, घमण्डी राम और कोच सुनीता चिड़ावा के लिए रवाना हुए।

टीम प्रभारी राजेश कुमार, प्रशिक्षक कालूराम मेघवाल, संजीव खुड्डी और दलनायक व्याख्याता राकेश कुमार भी टीम के साथ रहेंगे। सादुलपुर बस स्टैंड से टीम को रवाना करते समय मनोज पूनिया, प्रदीप सहारण, प्राचार्य राजकुमार, रजनेश कुमारी, डॉ राजकुमार फगेड़िया, ओमप्रकाश वकील, महेंद्र फौजी, जगमेन्द्र सुलखनियाँ और बजरंग निखिल सांगवान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

Related Articles