SFI द्वारा शहीद-ए-आजम भगतसिंह जयंती पर विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम
SFI द्वारा शहीद-ए-आजम भगतसिंह जयंती पर विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली खान
सरदारशहर : किसान मजदूर भवन में आज शहीद-ए-आजम भगतसिंह जयंती पर छात्रसंगठन SFI द्वारा ने विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें शहीद के जीवनी व देश प्रेम की भावना को लेकर चर्चाएं की गई। SFI के जिला सचिव संदीप भारतीय ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आज पूरा देश याद कर रहा है क्योंकि उन्होंने देश को आजाद करवाने का जो लक्ष्य बनाया था उसे प्राणों की आहुति भी देकर प्राप्त किया। उसी प्रकार आप सब युवा देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करें। आरिफ खान ने बताया कि आज के दौर में भगतसिंह जैसे क्रांतिकारीयों की इस देश को जरूरत है। इस अवसर पर भरतराज बरोड़ अनिल बरोड़ अनुराग पोटलिया संजय कुमार भरत सारण गौरीशंकर मेघवाल पंकज सारण आदि मौजूद रहे।