न्यूनतम दरों पर किसानों को मिलेंगे कृषि उपकरण
राजीविका एवं कृषि विभाग का संयुक्त नवाचार – जिले में 4 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : खेती को किफायती और सरल बनाने के लिए राजीविका एवं कृषि विभाग ने जिले में चार कस्टम हायरिंग सेंटर शुरू किए हैं। शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने राजीविका स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को चार ट्रैक्टर हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।
कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण न्यूनतम दरों पर उपलब्ध होंगे। उपकरणों की कुल लागत 11 लाख रुपये है, जिसमें से 8 लाख रुपये सब्सिडी सरकार द्वारा दी गई है। इनसे किसानों को लाभ के साथ-साथ एसएचजी महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी।
कस्टम हायरिंग सेंटर के स्थान: भौसावता कलां, पचेरी कलां, बख्तावरपुरा, डूंडलोद
इन केंद्रों पर ट्रैक्टर, रोटोवेटर, ढिसपलाओ, शीटकम फर्टिलाइज़र और स्प्रे मशीन जैसे उपकरण उपलब्ध रहेंगे। आगे आवश्यकता अनुसार उपकरणों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह पहल छोटे किसानों और महिलाओं के लिए खेती को आसान और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।