अगले साल फिर आने के वादे के साथ तीन दिवसीय राविरा-2025 का रंगारंग समापन
डॉ. अन्नूश्री को मिला पहला द रश्मिका अवार्ड

झुंझुनूं : स्त्री शक्ति महिला समूह की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राविरा-2025 का रंगारंग समापन बीत रात को एनएमटी कॉलेज के पास द राजघराना रिसॉर्ट में अगले साल फिर आने के वादे के साथ हुआ। इस मौके पर इस बार से शुरू किया गया द रश्मिका अवॉर्ड जिला मुख्यालय की जानी मानी युवा चिकित्सक डॉ. अन्नुश्री को दिया गया। जो ना केवल बतौर रेडियोलॉजिस्ट महिलाओं की सेवा कर रही है। बल्कि सामाजिक सरोकार को निभाते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी लगातार काम कर रही है। जो सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा और एक सहयोगी के रूप में पहचानी जाती है। इस मौके पर जब डॉ. अन्नुश्री को द रश्मिका अवार्ड दिया गया तो पूरे पांडाल में तालियां गूंज उठी। सभी ने डॉ. अन्नुश्री को बधाई दी। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंची हजारों की संख्या में महिलाओं ने अपने परिवार के साथ डांडिया और गरबा खेला। तीन दिन तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए। वहीं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ महासिंह मांठ, पृथ्वी-मोनिका राव, सुशील नेहरा, अजय वर्मा, डॉ. कार्तिकेय-एडवोकेट पूजा शर्मा, अलका शर्मा आदि ने किया। आरजे कविश ने एंकरिंग और जमकर मौजूद लोगों को गानों पर मस्ती करवाई।
इस मौके पर डॉ. मीना शेखावत, ललित राठौड़, सुमन मील, रविता चौधरी, डॉ. शालू टीबड़ा, सुनिता टीबड़ा, सुनिता चौधरी, प्रियंका भार्गव, ज्योति मांजू, आकांक्षा लोयल, डॉ. कीर्ति, डॉ. संगीता उदयपुरिया, डॉ. शशि मोरोलिया, दीपिका आबूसरिया, डॉ. नीरमा चाहर, सोनू जांगिड़, अंजू शर्मा, शशि नूनियां, संतोष तंवर, डॉ. तनुश्री, तन्मय तुलस्यान, संदीप मांजू, अशोक केडिया नीटू आदि मौजूद थी। अंत में ललित राठौड़, डॉ. मीना शेखावत, रविता चौधरी, डॉ. शालू टीबड़ा आदि ने आयोजन के सहयोगी महालक्ष्मी ज्वैलर्स, रामेश्वर रेजीडेंसी, अन्नूश्री डायग्नोस्टिक, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, पीसीआई कोचिंग, हुंडई मरूधरा, जेजेटी यूनिवर्सिटी, सहेली बूटिक, ब्लू स्काई रूफटॉप रेस्टोरेंट, लिबर्टी, एमजी मॉल, डिशूम सिनेमा, स्पार हॉस्पिटल, एबीसी द बिग बाजार, धोबीलाइट, द कार बाथ, इनफिनिटी ग्लो ब्यूटी सैलून आदि का आभार जताया।
आशा को डायमंड रिंग, डॉ. मीना को गोल्ड कोइन व रिया को स्कूटी
इस मौके पर दो लक्की ड्रॉ निकाले गए। एक लक्की ड्रॉ महालक्ष्मी ज्वैलर्स की ओर से निकाला गया। जिसमें झुंझुनूं शहर की आशा राणासरिया को डायमंड रिंग दी गई। इसके अलावा रामेश्वरम नगर रेजीडेंसी की ओर से निकाले गए लक्की ड्रॉ में रिया गाडिया को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी गई। सोशल मीडिया पर महालक्ष्मी ज्वैलर्स के सेल्फी प्वाइंट से शेयर की गई तस्वीर पर सर्वाधिक लाइक्स आने पर डॉ. मीना शेखावत को गोल्ड कोइन दिया गया। साथ ही रामेश्वर नगर रेजीडेंसी के ही लक्की ड्रॉ में डबल डोर फ्रीज समुंद्र सिंह तथा एलईडी टीवी मनीषा को दिया गया। जब डायमंड रिंग समेत अन्य महंगे प्राइजेज दिए गए तो मौजूद लोगों ने जमकर हूटिंग की।
ये रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम
पहले दिन हुए ग्रुप डांस में प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल, डिफेंस पब्लिक स्कूल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा खुशी गुप्ता मिस डांडिया, दीपिका सैनी मिसेज डांडिया, नीरजा मोदी ओल्डी गोल्डी, शुभम-पूजा टीबड़ा बेस्ट कपल, तनिशा मोरोलिया और हर्षिता खेतान की टीम बेस्ट डांसिंग सखियां, डॉ. हीनल और मिनाक्षी मोरवाल ने रैम्प वॉक में विजेता का खिताब जीता। वहीं वैशाली दीपेंद्र राठौड़ को राविरा-2025 का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्त्री शक्ति महिला समूह द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए अंशु नाम की बच्ची की पढाई का खर्च उठाने की घोषणा करते हुए परिवार को आर्थिक मदद दी गई। वहीं महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन दी गई।