खेतड़ी में गोठड़ा अन्नपूर्णा रसोई बंद होने से लोग परेशान:खाना बनाने वालों को नहीं मिल रहे वेतन, आंदोलन की चेतावनी दी
खेतड़ी में गोठड़ा अन्नपूर्णा रसोई बंद होने से लोग परेशान:खाना बनाने वालों को नहीं मिल रहे वेतन, आंदोलन की चेतावनी दी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा में स्थित अन्नपूर्णा रसोई पर ताला लग जाने से दर्जनों महिला-पुरुष को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से रसोई में खाना बनना बंद है और रोजाना भोजन करने वाले लोग प्रभावित हुए हैं। रसोई के व्यवस्थापक मदनलाल ने बताया कि संचालक प्यारेलाल पिछले पाँच महीने से खाना बनवाने वालों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, इसलिए मजदूरों ने काम बंद कर दिया। मदनलाल का कहना है कि बार-बार आग्रह के बावजूद भुगतान में टालमटोल किया जा रहा है।
वहीं रसोई संचालक प्यारेलाल ने कहा कि खाना बनाने वाली महिला की तबीयत खराब होने के कारण रसोई बंद करनी पड़ी। स्थानीय लोग इसे बहाना मान रहे हैं और असंतोष जता रहे हैं। खेतड़ी नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) नागरमल गुर्जर ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने संचालक को नोटिस जारी कर कहा कि जनता की सुविधा से जुड़ी इस सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने रसोई को शीघ्र चालू करने की मांग की है ताकि गरीब और जरूरतमंद समय पर भोजन पा सकें। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन प्रभावी कदम नहीं उठाएगा तो वे आंदोलन कर सकते हैं।