राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सुलताना नगरपालिका में फायर ब्रिगेड गाड़ी लगाने के लिए ईओ को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सुलताना नगरपालिका में फायर ब्रिगेड गाड़ी लगाने के लिए ईओ को सौंपा ज्ञापन

सुलताना : राष्ट्रीय जाट महासंघ के सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर विजेंद्र धनखड़ एवं युवा तेजा सेना के ब्लॉकमं अध्यक्ष विकास बलवदा के नेतृत्व में सुलताना नगरपालिका पहुंचकर के अधिशाषी अधिकारी कुलदीप राव को फायर ब्रिगेड गाड़ी लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया ।
महासंघ के ब्लॉक प्रभारी राकेश बोरायण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दाताराम धनखड़ एवं संगठन महामंत्री सूबे.राजपाल लाम्बा ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र सुलताना में फायर ब्रिगेड गाड़ी नहीं होने के कारण आगन लगने पर चिड़ावा या झुंझुनूं से गाड़ी बुलानी पड़ती है, जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।
युवा तेजा सेना के ब्लॉक प्रभारी सुनिल लाम्बा एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष सोनू सोमरा ने बताया कि सुलताना शहर के साथ में सुलताना के आसपास के 20-25 गांवों में कभी भी आगजनी की घटना घटित होने पर तत्काल फायर ब्रिगेड गाड़ी की कोई भी सुविधा नहीं होने के कारण आम जनता पीड़ित है।
इस मौके पर राष्ट्रीय जाट महासंघ एवं युवा तेजा सेना के पदाधिकारियों ने एक स्वर में सुलताना नगरपालिका में अग्निशमन वाहन लगाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाते हुए, तत्काल प्रभाव से सुलताना में फायर ब्रिगेड गाड़ी लगाने की मांग उठाई। नगरपालिका ईओ कुलदीप राव ने जल्दी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।