26 सितम्बर को यहां आयोजित होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
26 सितम्बर को यहां आयोजित होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले में चल रहे सेवा शिविरों के तहत शुक्रवार (26.09.25) को ग्रामीण सेवा शिविर झुंझुनूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कासिमपुरा एवं प्रतापपुरा में, नवलगढ़ की बिरोल एवं बायं में, खेतड़ी की बसई एवं सिहोड में, उदयपुरवाटी की गुडा, किशोरपुरा, बामलास, गुढागौड़जी में, बुहाना की गांदली एवं धूलवा में, सिंघाना की खानपुर एवं मोई सद्दा में, पिलानी की घुमनसर कलां एवं दुधवा में, चिड़ावा की बख्तावरपुरा एवं खुड़ाना में, अलसीसर की लादुसर एवं धनुरी में, मण्डावा की भीमसर एवं शेखसर में, सूरजगढ़ की काकोडा एवं ढाणी डालमिया में शिविर आयोजित किये जायेंगे।