ददरेवा के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने पदभार संभाला:100% परिणाम का रहा है ट्रैक रिकॉर्ड; लोगों ने किया स्वागत
ददरेवा के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने पदभार संभाला:100% परिणाम का रहा है ट्रैक रिकॉर्ड; लोगों ने किया स्वागत

सादुलपुर : जोधपुर के मेजर शैतान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहावट से स्थानांतरित होकर आए राजकुमार पूनिया ने ददरेवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। पूनिया ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि और गोगा जी के मंदिर में पूजा-अर्चना की।
स्कूल में उनका स्वागत सरपंच जाहिद खान समेत स्थानीय प्रशासन, शिक्षक और ग्रामीणों ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर किया। इस दौरान मिठाई का वितरण भी किया गया। पूनिया पहले बघेला, राघा बड़ी, सीनियर हायर सेकेंडरी राजगढ़ और मूंदी ताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता और वाइस प्रिंसिपल के रूप में उनका परीक्षा परिणाम हमेशा 100% रहा है।
नए प्रधानाचार्य ने कहा कि वे विद्यालय और छात्रों के हित को सर्वोपरि रखेंगे। उन्होंने ददरेवा स्कूल को आदर्श विद्यालय बनाने और छात्र संख्या बढ़ाकर शत-प्रतिशत परिणाम लाने का संकल्प लिया है।