खाटूश्याम में खिलौने बेचने वाले युवक की मौत:रींगस में मालगाड़ी की चपेट में आया 25 वर्षीय हरमीत, जयपुर से खिलौने खरीदकर लौट रहा था
खाटूश्याम में खिलौने बेचने वाले युवक की मौत:रींगस में मालगाड़ी की चपेट में आया 25 वर्षीय हरमीत, जयपुर से खिलौने खरीदकर लौट रहा था

रींगस : रींगस के रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी के सामने फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर एक दुखद घटना सामने आई। मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय हरमीत सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार शाम को परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि अलसुबह तीन बजे उन्हें युवक के घायल होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर सीकरी भरतपुर निवासी हरमीत सिंह बेहोशी की हालत में मिला। उसे तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, परिजनों ने बताया कि वो खाटूश्याम में बाबा श्याम की मालाएं और खिलौने बेचने का काम करते हैं। हरमीत अपने गांव से जयपुर गया था। वो खिलौने खरीदकर लौट रहा था जब ये हादसा हुआ। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के चचेरे भाई हरदीप सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य शोक में डूब गए।