[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बड़ाऊ में चोरों का आतंक: श्री श्याम गारमेंट का शटर तोड़ की नगदी सहित लाखों रुपयो के कपड़ों की चोरी, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बड़ाऊ में चोरों का आतंक: श्री श्याम गारमेंट का शटर तोड़ की नगदी सहित लाखों रुपयो के कपड़ों की चोरी, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

बड़ाऊ में चोरों का आतंक: श्री श्याम गारमेंट का शटर तोड़ की नगदी सहित लाखों रुपयो के कपड़ों की चोरी, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के बड़ाऊ गांव में बुधवार देर रात चोरों ने ग्राम पंचायत भवन के सामने स्थित श्री श्याम गारमेंट का शटर तोड़कर लाखों रुपये के कपड़े और नकदी चोरी कर ली। दुकान संचालक कपिल लगरी ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे दुकान बंद कर वे घर गए थे। सुबह ग्रामीणों ने फोन कर जानकारी दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो चारों ओर कपड़े बिखरे हुए थे और शटर करीब दो फीट ऊपर उठा हुआ था। गल्ले से ₹2000 नगद सहित करीब 50 जींस, 100 शर्ट, 40 फॉर्मल पैंट और 10 जोड़ी महंगे जूते चोरी हो गए।सूचना पर खेतड़ी नगर से एएसआई विजय भड़िया मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दुकान के बाहर से एक पलाश और एक राड़ बरामद की है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों को पकड़कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की। उनका कहना है कि खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के जसरापुर और बाकोटी गांव में भी पूर्व में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन उनका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। इससे लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी बनी हुई है।

Related Articles